Episode 342 - Normal बातें । How do we clean the house during Diwali festival and what things do we pay attention to?
Oct 23, 2024 ·
17m 46s
Download and listen anywhere
Download your favorite episodes and enjoy them, wherever you are! Sign up or log in now to access offline listening.
Description
दीपावली की आप सभी को शुभकामनाएं आप सभी का दिन और जीवन मंगलमय हो ।
घर की साफ सफाई बहुत जरूरी है खुद को साफ रखना की बहुत जरूरी है । अपने जीवन को स्वच्छ रखने और स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान देना बहुत जरूरी है।
हर एक दिवाली पर हम यह सीखते हैं की बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और हर एक तरीके से अगर हो जाए सबसे अच्छा चाहे वह साफ सफाई हो चाहे आपका दिमाग हो चाहे वह आपका घर हो ।
हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में घर की साफ सफाई कैसे होती है उसे विषय वस्तु पर बात करने वाले हैं और हम इस चीज पर भी बात करेंगे कि कुछ ऐसी चीज होती हैं जो की हम नहीं कर रहे होते । हम उसे गंदगी को फैलाने में भाग नहीं ले रहे होते परंतु फिर भी हमारा यह जिम्मेदारी बनता है कि हम उसे चीज को ठीक करें और यह ध्यान देकर चले कि जो जिम्मेदारी है वह हमारी ही है और हमें ही उसका निपटारा करना चाहिए हमें यह ध्यान देना चाहिए कि चाहे गंदगी हो चाहे दिमाग की गंदगी हो हमें दोनों चीज को साफ रखना चाहिए हमें खुद से भी यह ध्यान देना चाहिए कि हम खुद अपने आप को एक अच्छे जगह पर एक सच्चे लोगों के बीच में रख सके ।
इस दिवाली मैं आप सभी को यही कहूंगा कि अपने आप को ठीक कीजिए दुनिया की मत देखिए अगर दुनिया की बातें अगर आप सुनिएगा तो आपके पास शायद ही अपने लिए समय बचेगा ।
आप हमेशा हमसे जुड़े रहिए हमें मौका दीजिए कि हम आपके लिए कुछ कर सके इसके लिए आपको जो है जरूर से जरूर करना होगा और हमारे साथ रुकना होगा ।
घर की साफ सफाई बहुत जरूरी है खुद को साफ रखना की बहुत जरूरी है । अपने जीवन को स्वच्छ रखने और स्वास्थ्य पर थोड़ा सा ध्यान देना बहुत जरूरी है।
हर एक दिवाली पर हम यह सीखते हैं की बुराई पर अच्छाई की जीत होती है और हर एक तरीके से अगर हो जाए सबसे अच्छा चाहे वह साफ सफाई हो चाहे आपका दिमाग हो चाहे वह आपका घर हो ।
हम इस पॉडकास्ट एपिसोड में घर की साफ सफाई कैसे होती है उसे विषय वस्तु पर बात करने वाले हैं और हम इस चीज पर भी बात करेंगे कि कुछ ऐसी चीज होती हैं जो की हम नहीं कर रहे होते । हम उसे गंदगी को फैलाने में भाग नहीं ले रहे होते परंतु फिर भी हमारा यह जिम्मेदारी बनता है कि हम उसे चीज को ठीक करें और यह ध्यान देकर चले कि जो जिम्मेदारी है वह हमारी ही है और हमें ही उसका निपटारा करना चाहिए हमें यह ध्यान देना चाहिए कि चाहे गंदगी हो चाहे दिमाग की गंदगी हो हमें दोनों चीज को साफ रखना चाहिए हमें खुद से भी यह ध्यान देना चाहिए कि हम खुद अपने आप को एक अच्छे जगह पर एक सच्चे लोगों के बीच में रख सके ।
इस दिवाली मैं आप सभी को यही कहूंगा कि अपने आप को ठीक कीजिए दुनिया की मत देखिए अगर दुनिया की बातें अगर आप सुनिएगा तो आपके पास शायद ही अपने लिए समय बचेगा ।
आप हमेशा हमसे जुड़े रहिए हमें मौका दीजिए कि हम आपके लिए कुछ कर सके इसके लिए आपको जो है जरूर से जरूर करना होगा और हमारे साथ रुकना होगा ।
Information
Author | Amit Kumar Gupta |
Organization | Amit Kumar Gupta |
Website | - |
Tags |
Copyright 2024 - Spreaker Inc. an iHeartMedia Company
Comments