Episode 350 - Normal बातें । धनतेरस का त्योहार हम कैसे मनाते हैं, कौन-कौन सी चीजों पर हमें ध्यान देना चाहिए ?
Oct 31, 2024 ·
12m 6s
Download and listen anywhere
Download your favorite episodes and enjoy them, wherever you are! Sign up or log in now to access offline listening.
Description
" Make happy wali Diwali ! "
हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में दीपावली से पहले के रीति रिवाज के बारे में बात करेंगे जिसे हम धनतेरस के नाम से जानते हैं । इस दिन हम सभी माता लक्ष्मी, देव कुबेर, और देवता धनवंतरी के बारे में जानते हैं। इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम एक अलग तरीके से जानने की कोशिश करेंगे कि धनतेरस के त्योहार हमारे लिए क्यों जरूरी है और क्या सच में धनतेरस उन सभी चीजों से जुड़ा हुआ है जो हम सोचते हैं ।
बाकी की बातें आपको इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे और हम इन सभी प्रश्नों का उत्तर भी जानते चलेंगे ।
हम घर में झाड़ू का इस्तेमाल क्यों करते हैं ?
क्या धनतेरस का त्योहार सिर्फ और सिर्फ सोना चांदी से जुड़ा हुआ है ?
धनतेरस के त्यौहार में सिर्फ सामाजिक चीज ही खरीदनी चाहिए ?
धनतेरस में स्वस्थ रहने के लिए सीखना है या नहीं ?
धनतेरस किन-किन चीजों से जुड़ा हुआ है ?
धनतेरस में हम क्या करते हैं ?
हम सब यहां पर धनतेरस त्योहार से जुड़े हुए कई सारे प्रश्नों के उत्तर जानेंगे और मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो कि मुझे जुड़ी हुई है और मैं खुद एक्सपीरियंस किया है। क्योंकि किताबें बातें करना अच्छी बात है पर खुद का एक्सपीरियंस बताना वह एक अलग बात है और यहां पर हम लोग इस विषय में बात करने वाले हैं ।
हम सभी धनतेरस के सभी रंगों को जानने की कोशिश करेंगे और यह कोशिश करेंगे कि मैं आपको समझा पाऊं उसके लिए आपको मुझसे जुड़ना होगा और आपको जरूर से जरूर like comment share subscribe follow 5 star rating करना होगा ।
How do we celebrate the festival of Dhanteras, what things should we pay attention to?
हम सभी स्पॉट कास्ट एपिसोड में दीपावली से पहले के रीति रिवाज के बारे में बात करेंगे जिसे हम धनतेरस के नाम से जानते हैं । इस दिन हम सभी माता लक्ष्मी, देव कुबेर, और देवता धनवंतरी के बारे में जानते हैं। इस पॉडकास्ट एपिसोड में हम एक अलग तरीके से जानने की कोशिश करेंगे कि धनतेरस के त्योहार हमारे लिए क्यों जरूरी है और क्या सच में धनतेरस उन सभी चीजों से जुड़ा हुआ है जो हम सोचते हैं ।
बाकी की बातें आपको इस पॉडकास्ट एपिसोड में जानेंगे और हम इन सभी प्रश्नों का उत्तर भी जानते चलेंगे ।
हम घर में झाड़ू का इस्तेमाल क्यों करते हैं ?
क्या धनतेरस का त्योहार सिर्फ और सिर्फ सोना चांदी से जुड़ा हुआ है ?
धनतेरस के त्यौहार में सिर्फ सामाजिक चीज ही खरीदनी चाहिए ?
धनतेरस में स्वस्थ रहने के लिए सीखना है या नहीं ?
धनतेरस किन-किन चीजों से जुड़ा हुआ है ?
धनतेरस में हम क्या करते हैं ?
हम सब यहां पर धनतेरस त्योहार से जुड़े हुए कई सारे प्रश्नों के उत्तर जानेंगे और मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो कि मुझे जुड़ी हुई है और मैं खुद एक्सपीरियंस किया है। क्योंकि किताबें बातें करना अच्छी बात है पर खुद का एक्सपीरियंस बताना वह एक अलग बात है और यहां पर हम लोग इस विषय में बात करने वाले हैं ।
हम सभी धनतेरस के सभी रंगों को जानने की कोशिश करेंगे और यह कोशिश करेंगे कि मैं आपको समझा पाऊं उसके लिए आपको मुझसे जुड़ना होगा और आपको जरूर से जरूर like comment share subscribe follow 5 star rating करना होगा ।
How do we celebrate the festival of Dhanteras, what things should we pay attention to?
Information
Copyright 2024 - Spreaker Inc. an iHeartMedia Company
Comments